India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो इन जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतिश कुमार एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे और राष्ट्रगान के समय अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे। इस समय दीपक कुमार काफी असहज भी नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन नीतीश इसके बाद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे। इस वीडियो में सीएम साथ खड़े अधिकारी से बात करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद विपक्ष लगातार उन पर कटाक् कर रहा है। राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार के व्यवहार पर राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान सीएम की हरकतों से बिहार ही नहीं, देश भी शर्मसार हो रहा है। बिहार और देश पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां हैं? पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.

हर कोई कर रहा है नीतीश आलोचना

बता दें कि बीते दिनों वायरल हुआ नीतिश के इस वीडियो हर कोई कड़ी आलोचना कर रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने के लिए कहा है। विधान परिषद में भारी हंगामे का दौर देखने को मिला और इसके बाद विधान परिषद की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। विधान सभा के बजट सत्र के दौरान पहली बार कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। विधान परिषद में पोर्टिको के सीडीओ पर राबड़ी देवी और अन्य धरने पर बैठ गए। राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद में कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग खराब है। इस पर विधान परिषद के सभापति ने कहा कि दिमाग खराब है कहना ठीक नहीं है।

BSEB 12th Result 2025: बिहार छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द जारी होगा बोर्ड इंटर का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

इसी के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रगान का अपमान सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं किया बल्कि यह अपमान एक ऐसे नेता ने किया है, जो सूबे का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बिहार NDA का शीर्ष नेता भी है। यह अपमान संयुक्त रूप से BJP-JDU और उसके सहयोगी दलों की सहमति के साथ किया गया है। BJP-JDU की वजह से देश के हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई सभी वर्गों ने इस ऐतिहासिक शर्मनाक लम्हे को जिया है, ये भी भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है।