Hindi News / Bihar / Nitish Kumar Stand On Waqf Bill Create Ruckus On Jdu Leaders Resigning Fear Losing Muslim Voters In Bihar 2025 Elections

Nitish Kumar की 'धोखेबाजी' पर बवाल…मुस्लिमों के खौफ से क्यों भाग रहे नेता? जानें बिहार में क्या होने वाला

Waqf Bill को लेकर Nitish Kumar ने बिना कुछ किए भी कुछ ऐसा कर डाला है, जिसकी वजह से पार्टी में भूचाल आ गया है और आने वाले दिनों में बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Stand On Waqf Bill Affecting Party: वक्फ संशोधन बिल पूरे देश में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस बिल की वजह से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जदयू में भूचाल आ गया है। दावा किया जा रहा है कि बिल को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड की वजह से पार्टी के अंदर ही दोफाड़ हो गया है। चुनाव से पहले नीतीश को वो झेलना पड़ रहा है, जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। दावा किया जा रहा है कि जदयू की पकड़ कमजोर पड़ गई है और मुसलमान वोर्ट्स समेत वो बड़ी वजहों से पार्टी के नेता इस्तीफा दे-देकर निकल रहे हैं।

Nitish Kumar का क्या है स्टैंड?

वक्फ बिल संशोधन को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड की वजह से पार्टी के कई नेताओं को लग रहा है कि इससे मुस्लिम वोट प्रभावित होंगे क्योंकि इससे पहले जदयू की इमेज सेकुलर पार्टी की थी। इसी वजह से इस्तीफों की झड़ी लग गई है, अब तक 6-7 नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि चुनावों में इससे तेजस्वी यादव को बंपर फायदा होने वाला है।

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

Nitish Kumar Stand On Waqf Bill Affecting Party: वक्फ बिल पर नीतीश कुमार का स्टैंड

‘गुपचुप तरीके से जोड़ा गया नया…’ हार मानने के तैयार नहीं ओवैसी, बताया कानून बनते ही कौन-सी संपत्तियों को टेकओवर करेगी सरकार

Bihar में कैसे JDU को होगा नुकसान?

आंकड़ों के मुताबिक बिहार में मुस्लिम आबादी 20 प्रतिशत है। जहां एक तरफ वक्त बिल पर बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी है। दावा है कि इसे मुस्लिम वोटर्स की नाराजगी का रिस्क बढ़ता जा रहा है। तेजस्वी की राजद इस चुप्पी का चुनावी मुद्दा का बनाकर फायदा लूटेगी।

इस्लाम के बाद इस धर्म को बनाया जाएगा निशाना… वक्फ बिल पर केंद्र सरकार पर बिफरे राहुल गांधी, RSS को लेकर भी कही बड़ी बात

कैसे होगा डैमेज कंट्रोल?

जदयू छोड़कर जाने वाले नेताओं के साथ-साथ पार्टी के अंदर नाराज नेताओं की भी कमी नहीं है। जिसकी वजह से नीतीश की पार्टी कमजोर पड़ सकती है। खबरे हैं कि कुछ नेताओं ने डैमेज कंट्रोल के लिए वक्फ बिल के फायदे गिनाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे और मुसलमान वोटर्स का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

Tags:

CM Nitish KumarWaqf Bill
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue