India News(इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: बिहार में चुनावी साल है. पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आएंगे। इस दौरान वे बिहार की जनता को किसानों से जुड़ी कई योजनाओं के साथ कई अन्य सौगात देने वाले हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। अब हर 2 दिन में कोई न कोई कूदकर बिहार आ जाएगा। इन लोगों को बिहार के विकास और तरक्की से कोई मतलब नहीं है। इन्हें सिर्फ चुनाव और सत्ता में बने रहने से मतलब है।

‘अमित शाह जी दिल्ली आए और मुझे गालियां … ‘,केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- ‘बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया’

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा ?

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा है? झूठ बोलना, झूठे आश्वासन देना, झूठे वादे करना इन लोगों का काम है। वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 10 सांसदों को निलंबित किया गया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि जब मामला जेपीसी में चला गया है तो जो नियम बने हैं, उसके अनुसार ही बहस होनी चाहिए। अगर कोई तानाशाही पर उतर आया है तो यह गलत है। वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक विधेयक है. इसका कोई मतलब नहीं है।

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश चुप हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेहोश हो गए हैं। अब नीतीश कुमार प्रोटोकॉल भी भूल गए हैं। कल उपराष्ट्रपति बिहार आए थे। मुख्यमंत्री उन्हें रिसीव करने भी नहीं गए। अब यह स्थिति है। मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं। यह पूछे जाने पर कि मोकामा गोलीकांड में अनंत सिंह बेउर जेल गए हैं। सोनू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि यह सब दिखावा है। कुछ दिनों बाद सब सामने आ जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार पर उठ रहे हैं कई सवाल

आपको बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिहार आए थे। नीतीश कुमार उन्हें पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने नहीं गए। उपराष्ट्रपति कर्पूरी ठाकुर के गांव में 101वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने समस्तीपुर गए थे। वहां भी मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे। उपराष्ट्रपति के जाने के बाद सीएम वहां पहुंचे। इससे पहले 20-21 जनवरी को आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भी नीतीश शामिल नहीं हुए थे।

एक मामूली सी गलती पड़ गई इस शख्स को भारी, शरीर में उठा भयंकर दर्द तो करवाया X-ray, देखते ही डॉक्टरों के छूटे पसीने