India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: बिहार के पटना में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 30 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से छात्रों ने एक बार फिर पैदल मार्च निकाला और री-एग्जाम की मांग को लेकर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए सड़कों पर उतर आए।

Nalanda Police: नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 51 बदमाश गिरफ्तार, अवैध शराब समेत कई अपराधों में शामिल थे आरोपी

परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से परेशान है छात्रों

छात्रों का कहना है कि परीक्षा में हुई गड़बड़ियों और अनियमितताओं के कारण रिजल्ट की वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं और जब तक री-एग्जाम नहीं होगा, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्र इनकम टैक्स चौराहा से बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद, छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अपनी आवाज़ उठाई।

सैकड़ों की संख्या में छात्र राजधानी पटना की सड़कों पर उतर आए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से कहा, “हम डेमोक्रेसी में रहते हैं, हमें अपने अधिकार के लिए लड़ने का पूरा हक है। रिजल्ट आ चुका है, लेकिन हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हमें कोर्ट से उम्मीद है कि जो सही है, वही होगा।”

31 जनवरी को होगी सुनवाई

हालांकि, 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। 31 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है, जिसमें यह तय होगा कि परीक्षा रद्द होगी या नहीं। छात्रों ने बिहार सरकार और बीपीएससी के खिलाफ याचिका दायर कर इस मुद्दे पर न्याय की मांग की है।

Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, 8 फरवरी को लखीसराय में जरुरी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन