इंडिया न्यूज़, पटना।
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन परीक्षा(Online Exam) में प्रश्न लीक करवाने वाले सॉल्वर गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सैनिटाइजर(sanitizer) की बोतल में हिडेन कैमरा लगा छात्र को ऑनलाइन परीक्षा(Online Exam) केंद्र में प्रवेश कराते थे। यहां छात्र कैमरे पर प्रश्नपत्र दिखाता और बदमाश एनी डेस्क सॉफ्टवेयर के माध्यम से सिस्टम हैक कर बाहर किसी और से उत्तर सबमिट करवाते थे। यह धांधली आरोपी सबसे ज्यादा रेलवे की परीक्षा में करते थे। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में भी इन लोगों ने धांधली की थी। Also Read: Live 14th Day of Attack on Ukraine यूक्रेन में रेडिएशन का खतरा बढ़ा, चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के कूलिंग सिस्टम के लिए ईंधन की…
10 हिडेन कैमरा बरामद : SSP के अनुसार, इनके फ्लैट से 18 लाख 78 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। जो इन्होंने अलग-अलग अभ्यर्थियों से परीक्षा में नकल करवाने के लिए लिया था। साथ ही 19 हार्ड डिस्क और 7 लैपटॉप, चार सीपीयू, 3 मदर बोर्ड, 5 वाईफाई राउटर, 2 एडॉप्टर, 1 मॉनिटर, पेन ड्राइव, 1 आईपैड, 12 मोबाइल और 10 हिडेन कैमरा बरामद किया गया।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube