India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पटना में नीतीश कुमार के निमंत्रण पर विपक्षी दलों के नेताओं ने कल यानी 23 जून को पटना में मीटिंग की थी। पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पश्चिम बंगाल में 35 साल सत्ता में रही सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी मीटिंग में मौजूद थे। विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई है शहजाद पूनावाला ने शनिवार को कटाक्ष जड़ते हुए ट्वीट किया और केरल में कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए हैं।
शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विपक्षी एकता का ये अद्भुत परिचय है, केरल में लेफ्ट की क्राइम ब्रांच ने केरल कांग्रेस अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के लिए गिरफ़्तार किया और कांग्रेस प्रतिशोध का नारा लगा रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस ने आप को 370 पर आईना दिखाया है, टीएमसी ने नीतीश बाबू को हड़काया तो वहीं आप ने सबको दांत दिखाया क्या दोस्ताना है इनका।
बीजेपी नेता ने साधा निशाना
पटना बैठक में इन तमाम नेताओं के एक साथ आने पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने निशाना साधते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम मिलकर तृणमूल की बी टीम बन जाती हैं। दिल्ली में तृणमूल और सीपीएम साथ आ जाती हैं और कांग्रेस की बी टीम बन जाती हैं। केरल में कांग्रेस बनाम सीपीएम हो जाता है।
इसी कड़ी में अधिकारी ने आगे कहा कि वास्तव में ये बहुत कन्फ्यूजिंग है तो क्या ये पार्टियां पश्चिम बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल रही हैं? इसके साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने पटना बैठक की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें एक में ममता बनर्जी और राहुल गांधी बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी एक फ्रेम में दिखाई दिए हैं।