India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बिहार के सीएम पिछले कुछ समय से देश भर में घूम रहे हैं अलग-अलग राज्यों में नेताओं से मिल रहे हैं उनका एजेंडा है कि 2024 में पीएम मोदी को किसी भी हाल में हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना। नीतीश कुमार के मिशन की पहली मीटिंग आज (23 जून) को पटना में शुरु हुई थी।

जिसमें कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे इस बड़ी मीटिंग के बाद हुई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी चीफ लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी का जिक्र छेड़ दिया, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इस पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल उठाए हैं।

शादी की बात करना उचित नहीं- आचार्य प्रमोद कृष्णम

मीडिया से बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश कर रही हैं। इसी के लिए पटना में एक बड़ी मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें सभी पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए थे। विपक्षी एकजुटता एक गंभीर मसला है, ऐसे माहौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त राहुल गांधी की शादी की बात करना क्या उचित है? ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था विपक्षी एकता का मतलब सिर्फ पार्टियों का मिलना नहीं होता, बल्कि दिलों को भी मिलाना जरूरी होता है।

लालू यादव ने की राहुल की शादी की बात

ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लालू यादव ने कहा था कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है, देशभर में पैदल यात्रा की इस दौरान इनकी दाढ़ी भी बढ़ गई। अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है, पर इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी शादी कर लेनी चाहिए थी। अभी भी समय बीता नहीं है शादी कर लीजिए, हमारी बात मानिए। आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते, शादी नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों की बैठक पर तेजस्वी यादव का बयान, कहा- ‘जनता की मांग पर एक हुए हम’