India News (इंडिया न्यूज़) Opposition Unity West Bengal: लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक करने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार 24 अप्रैल को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक की बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस बैठक में मौजूद रहे।

इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी हीरो बन गई है अब उसको जीरो बनाना है हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

सत्ता में हैं वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि जो सत्ता में हैं वे (बीजेपी) सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं और कुछ नहीं, ये आजादी की लड़ाई है, हमे अलर्ट रहना है ये लोग इतिहास बदल रहे हैं अब पता नहीं, ये इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं ममता जी के साथ बेहद सकारात्मक बातचीत हुई।

2024 के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए आगे जो भी होगा, देशहित में किया जाएगा ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा।

ये भी पढ़ें- Water Metro: देश में पहली वॉटर मेट्रो की कल होगी शुरुआत, पीएम मोदी कल कोच्चि में करेंगे लोकार्पण