India News (इंडिया न्यूज), Arrah Crime: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार की शाम मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने मासूम बच्ची को अपने घर पर बुला उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने बच्ची को दीवार में लड़ा व पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी। काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्ची घर वापस नही पहुंची तो परिजन एवं मोहल्लेवासी आरोपी के घर पहुंचे तो उसने कहा कि वह मेरे घर से जा चुकी है।
लेकिन वह घर नहीं पहुंची। जिसके सभी लोग दोबारा उसके घर पहुंचे और जबरन उसके घर में घुसकर घर के एक अंडरग्राउंड कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पलंग के नीचे पड़ी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों का आक्रोश भड़क उठा और आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के बाद टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।
जिसके बाद ऑफिशियल की टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्षी को संकलन किया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी की 8 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी है एवं वह पांचवी कक्षा की छात्रा थी। जबकि आरोपी व्यक्ति भी उसी मोहल्ले का निवासी स्व.रामदेव साव का 40 वर्षीय पुत्र नारायण साव है।
इधर मृत बच्ची के पिता ने अर्जुन चौधरी ने बताया कि शाम में उन्होंने उसे आटा लाने के लिए मोहल्ले में ही स्थित दुकान पर भेजा था। जिसके बाद वह आटा लेकर घर पर आई तो उसने कहा कि नारायण चाचा ने मुझे अपने घर पर बुलाया है। इसके बाद वह उनके घर पर चली गई। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब घर नहीं आई तो परिजन उसके घर गए और उसके घर में घुसकर देखा तो वह पलंग के नीचे मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
वहीं दूसरी ओर मृत बच्ची के पिता अर्जुन चौधरी ने आरोपी नारायण साव पर अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसके बाद उसे दीवार में लड़ा कर एवं पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृत बच्चे अपने चार बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां रेखा देवी व तीन बहन सुहानी,शिवानी,खुशबू एवं एक भाई नीरज है। मृत बच्ची के पिता पेशे से चालक है एवं मां खेत में मजदूरी करती है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां रेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal News: मध्य प्रदेश में भोपाल के एमपी नगर स्थित एक…
Numerology 18 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार है। पंचमी तिथि…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में मौसम हर दिन बदल रहा है। सुबह से ही घना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोर…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज बदल सकते हैं।…
Today Rashifal of 18 January 2025: जानें आज का राशिफल