India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतकों के घरों में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन और प्रभारी जिला अधिकारी सुमित कुमार ने देर रात गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
10 सदस्यीय मेडिकल टीम गांव में तैनात
प्रभारी डीएम सुमित कुमार ने बताया कि, ‘‘मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 सदस्यीय मेडिकल टीम को गांव में तैनात किया गया है और आसपास के गांवों में भी जांच की जा रही है।’’ प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी में संदिग्ध लक्षण दिखें, तो तुरंत सूचित करें। वहीं, एक और बीमार व्यक्ति को मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। इस टीम में नरकटियागंज एसडीएम, एसडीपीओ, सिविल सर्जन और उत्पाद अधीक्षक शामिल हैं, जो अवैध शराब की बिक्री और निर्माण की जांच भी करेंगे।
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
मौत के कारणों पर बना सस्पेंस
यह घटना और भी चौंकाने वाली है, क्योंकि मृतकों की आयु और मौतों के समय में भिन्नता है। शनिवार को सुरेश चौधरी (42), मनीष चौधरी (22), नेयाज अहमद (25), शिवराम (60) की मौत हुई थी। वहीं, प्रदीप गुप्ता (35) और नंदभूषण प्रसाद (35) की मौत पहले हो चुकी थी। अब तक शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन की जांच में शराब से जुड़ी कड़ी की तलाश की जा रही है, जो मौतों का असली कारण उजागर कर सकती है। दूसरी ओर, मठिया के कलाम देवान की तबीयत भी अचानक खराब हो गई है, और उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। गांव में मरे हुए लोगों को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…