India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज जिले के उचकागांव में अरविंद यादव की हत्या के मामले में नाराजगी व्यक्त की और यादव समाज पर जमकर निशाना साधा। रविवार (19 जनवरी) को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज, सीवान और छपरा में यादव समाज के लोग अपराधियों को ही समर्थन देते हैं।
उनका आरोप था कि इन इलाकों के लोग वोट तो अपनी जाति को ही देते हैं, चाहे अपराधी हो या राजनेता। पप्पू यादव ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में बड़े-बड़े हादसे होते हैं, लेकिन यादव समाज के नेता कभी वहां नहीं आते। उनका आरोप था कि वोट की राजनीति में इन नेताओं की कोई संवेदना नहीं होती और वे चुनावी चक्कर में ही रहते हैं।
पप्पू ने यह भी कहा कि इन नेताओं को घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यादव समाज ने इन्हें वोट दे रखा है। चिराग पासवान पर भी पप्पू यादव ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सीवान और गोपालगंज में जो लोग चुनाव लड़ते हैं, वे महात्मा गांधी या सुभाष चंद्र बोस नहीं होते। ये लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं और चुनावी समीकरण बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके साथ बड़े-बड़े शूटर होते हैं।
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि 31 मार्च के बाद वे लोकसभा में अरविंद यादव की हत्या और अन्य हत्याओं के मामलों को उठाएंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि यादव समाज को समझने की जरूरत है कि यह वोटबैंक नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा का मामला है।
India News(इंडिया न्यूज) Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ में मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया के भगवा…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…
Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…
RG Kar Rape Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को…