India News Bihar (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव द्वारा 24 घंटे में बिश्नोई गैंग को खत्म करने के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया आई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए, जो सिद्दिकी जी को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह सक्षम है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
Jehanabad Crime: परिवार के आपसी विवाद की शिकार हुई महिला! कुल्हाड़ी से कर डाली हत्या
इसके अलावा, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि इस समय जिस तरह लोग तत्पर होकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। इससे पहले भी कई वारदातें हुई थीं, जिन पर सभी ने चुप्पी साध ली थी। उन्होंने गुलशन कुमार और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि तब क्यों किसी ने आवाज नहीं उठाई। साथ ही, उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बाबा सिद्दीकी की मौत पर अचानक बेहद बेचैन नजर आ रही हैं और इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि, हर तरफ बयानबाजी चल रही है और हर कोई अपने-अपने तरीके से इस मुद्दे को उठाने में लगा हुआ है।
बीजेपी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पप्पू यादव सहित विपक्षी नेता सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। देखा जा रहा है कि, बाबा सिद्दीकी की मौत पर राजनीति गर्मा चुकी है और हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी और इस मामले में न्याय होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी में शाकिब को किसी ने नहीं चुना,…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi : दिल्ली के चंद बंधु सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला…
120 Bahadur में मेजर शैतान सिंह के खतरनाक रोल नजर आए Farhan Akhtar, खून से…
Tujia Community: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शादी को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज हैं। कुछ रीति-रिवाज…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र चुनावों…
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को आगामी 2025 के…