India News Bihar (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पिछले कुछ दिनों से चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पप्पू यादव की प्रतिक्रियाएं लगातार सुर्खियों में हैं। बता दें कि, बिश्नोई से जुड़े मामलों में पप्पू यादव का नाम भी जोड़ा जा रहा है, और दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी जारी है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, पप्पू यादव ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही सरकार को भी आड़े हाथों लिया है।
Ballia News: हादसा! बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 गंभीर रूप से घायल
जानें डिटेल में
29 अक्टूबर को पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये लॉरेंस बिश्नोई कौन प्राणी है? क्यों इसे इतनी गंभीरता से लिया जा रहा है?” इसके बाद, उन्होंने सरकार पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिश्नोई जैसे अपराधियों से जुड़े मामलों को लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है। साथ ही, पप्पू यादव ने यह भी कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश में सुरक्षा की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में, पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं अपनी सुरक्षा के लिए किसी से भीख नहीं मांगूंगा।” उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि वह खुद अपनी सुरक्षा के प्रति सजग हैं और सरकार की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं।
सरकार पर भी जमकर साधा निशाना
यादव ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि सुरक्षा के मामले में सरकार का यूं नजरअंदाज करना आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। बता दें कि, पप्पू यादव की इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि वह न केवल बिश्नोई बल्कि सरकार के रवैये से भी नाखुश हैं। उनका यह बयान सरकार के प्रति नाराजगी और सुरक्षा की अनदेखी को लेकर बड़ा संदेश देता है।
Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े व्यापारी के घर लूट, परिवार के साथ मारपीट