India News Bihar (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि, धमकी में कहा गया कि वे अपने बयानों और भाषणों में सोच-समझकर कुछ कहें, वरना उनकी जान को खतरा बढ़ सकता है। धमकी देने वाले ने यह भी कहा, “हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।”
Land Dispute: जमीनी विवाद पर भिड़े दो पक्ष! मारपीट में बुजुर्ग की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस गैंग के नेटवर्क का 24 घंटे में सफाया किया जा सकता है। इसी बयान के बाद उन्हें फोन कॉल पर धमकियां दी गईं। यह धमकी भरी कॉल कुछ दिन पहले आई, जिसमें यादव को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी हालत में इस गैंग के रास्ते में न आएं। ऐसे में, पप्पू यादव ने इस धमकी के जवाब में कहा कि उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।
उनका कहना है कि वे सिर्फ राजनीतिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं और उनका किसी अपराधी से कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि वे समाज और लोगों के हित में कार्य करते रहेंगे और किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। इसके अलावा, इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि, राजनीति से जुड़े यादव पर मिली इस धमकी ने जनता के बीच चिंता बढ़ा दी है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…