India News Bihar (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़क गए। शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कहा, “ये सब मत पूछिए। हम पहले ही मना कर चुके हैं।” हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने अंजाम दिया था, जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दावा किया था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई के पूरे गिरोह का सफाया कर देंगे।
दरअसल, पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को चुनौती देकर उनकी हत्या कर रहा है। सब मूकदर्शक बने हुए हैं। कभी सिद्धू मूसेवाला, कभी करणी सेना के प्रमुख की हत्या होती है। अब एक उद्योगपति और राजनेता (बाबा सिद्दीकी) की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा, “अगर कानून परमिशन दे तो मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में समाप्त कर दूंगा।”
हालांकि, शनिवार को जब एक पत्रकार ने पप्पू यादव से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इस मुद्दे को टाल दिया। पप्पू यादव ने गुस्से भरे लहजे में कहा कि मुझसे ये सब मत पूछो। वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को हरियाणा और यूपी के शूटरों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीँ तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: जनवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो चुका है,…
54 वर्षीय अभिनेता जिन पर छह बार चाकू से वार किया गया को एक ऑटोरिक्शा…
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दस्का में प्रशासन ने अहमदिया मुसलमानों की 70…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल…
India News (इंडिया न्यूज), Jaunpur News: जौनपुर सैफई से लौटते समय पूर्व सांसद और केराकत…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 22 जनवरी से मौसम का मिजाज…