India News (इंडिया न्यूज) BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो.) के नेता पप्पू यादव के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग के पास NH 31 को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की। इसके अलावा, पप्पू यादव के पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद द्वार पर भी मुख्य सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के कारण बिहार के हजारों छात्रों का भविष्य संकट में है। उन्होंने तत्काल बीपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम की मांग की। विरोध के दौरान समर्थकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की।
इसके साथ ही, पप्पू यादव के समर्थकों ने शहर की दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की और रोड मार्च निकाला। इस दौरान, सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की वजह से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस और प्रशासन ने जाम को हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। पप्पू यादव और उनके समर्थकों का कहना है कि जब तक बीपीएससी परीक्षा का पुनः आयोजन नहीं होता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो…
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने खुद संकेत दिए हैं कि नगर निगम चुनाव से पहले…
India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जिले के सहरिया आदिवासियों के हेल्थ…
India News (इंडिया न्यूज), Patna Station: बिहार की राजधानी पटना से एक अहम खबर सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Ashok Gehlot Health News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने…
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता…