India News (इंडिया न्यूज), Pashchim Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पनियाहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर बुधवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 04068 (दिल्ली-दरभंगा स्पेशल) की एक बोगी पटरी से उतर गई। यह घटना रात 12:04 बजे हुई, जब ट्रेन हरिनगर स्टेशन के लाइन नंबर-4 पर प्रवेश कर रही थी। रेलवे विभाग के अनुसार, ट्रेन की बोगी नंबर 153735/जीएसएलआरडी के चार पहिए पटरी से उतर गए।
जानें डिटेल में
बता दें, इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद रक्सौल स्टेशन से दुर्घटना सहायता ट्रेन मौके पर भेजी गई। इस घटना के कारण भैरोगंज और हरिनगर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही, अप लाइन को चालू रखा गया है, जिससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। रेल प्रशासन ने तेजी से राहत कार्य शुरू करते हुए प्रभावित बोगी को हटाने का काम शुरू किया है। समस्तीपुर रेलमंडल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
बचाव कार्य फौरन हुआ जारी
जानकारी के मुताबिक, प्रभावित यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए रेलवे द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं। रेलवे ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू करने के कारण स्थिति नियंत्रण में है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा टल गया।
2025 में राहु केतु मिलकर करेंगे ये कारनामे, इन 3 राशियों के लोगों की निकल पड़ी, मिलेगी ये खुशखबरी?