Categories: बिहार

Passenger Special Trains का बढ़ा किराया तो बिहार के यात्रियों ने ढूंढ निकाला ये रास्ता

If the fare of passenger special trains increased, then the passengers of Bihar found this way
इंडिया न्यूज़,पटना
Passenger Special Train  में किराए की मार से बचने के लिए रेल यात्री अब मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) बनवाने में लग गए हैं। खास बात यह है कि पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा के बाद रेलवे यात्री एमएसटी को तवज्जो दे रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सभी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी को रेलवे ने मान्य किया है।
एमएसटी बनाने से सबसे अधिक फायदा दैनिक रेल यात्रियों को हो रहा है। दो स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्री पहले की तुलना में अब दोगुना तक अधिक एमएसटी बनवा रहे हैं। एमएसटी बनवाने से रेल यात्रियों को पहले की तरह ही पैसे लग रहे हैं। जबकि स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए पहले से तिगुना तक अधिक किराया देने की मजबूरी है।
वहीं, एमएसटी उन स्टेशनों पर अधिक बनवाए जा रहे हैं जिन रेलखंडों पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें अधिक चलाई जा रही हैं। दानापुर रेल मंडल में पटना-गया, पटना-बक्सर, पटना-फतुहा के बीच अधिक एमएसटी बनवाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सबसे बड़े स्टेशन पटना जंक्शन पर ही एमएसटी बनवाने वाले लोगों की संख्या कोविड की तुलना में दोगुनी से अधिक बढ़ गई है।
कोरोना से पूर्व की सामान्य स्थिति में जंक्शन से पहले रोज 80 से 90 एमएसटी बनाया जाता था। लेकिन कोरोना के बाद अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर के रूप में चलाने व इसमें मेल एक्सप्रेस का किराया लेने के बाद एमएसटी बनवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। दानापुर रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी के अनुसार फिलहाल पटना जंक्शन पर रोजाना 250 तक एमएसटी बनवाए जा रहे हैं।
ऐसे में पटना जंक्शन पर ही पहले की तुलना में तीन गुना तक अधिक एमएसटी बनवाए जा रहे हैं। इसी तरह दानापुर रेल मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर भी कोरोना के पहले की तुलना में अभी दोगुना तक एमएसटी बनवाया जा रहा है। राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन पर भी एमएसटी बनवाने वाले लोगों की संख्या पहले से अधिक बढ़ी हुई है।

100 Passenger Special Trains का हो रहा परिचालन

पूर्व मध्य रेल से मिली जानकारी के अनुसार जोन के पांच रेलमंडल में फिलहाल करीब 100 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों में रेलवे की ओर से यात्रियों से मेल व एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों पर दोगुना आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। पूर्व मध्य रेल ने अगस्त में 42 पैसेंजर ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस का किराया लेने की अधिसूचना निकाली थी। इसके बाद सितंबर के महीने में 58 पैसेंजर ट्रेनों को पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलाने व इसमें भी मेल एक्सप्रेस की तरह किराया लगने की सूचना निकाली थी।

बहुत सस्ता पड़ता है एमएसटी

एमएसटी बनवाना दैनिक यात्रियों या अक्सर रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सस्ता पड़ता है। बुकिंग से जुड़े एक कर्मी ने बताया कि पटना से पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में जहानाबाद तक का किराया 30 रुपए है। ऐसे में आने जाने के लिए एक दिन में 60 रुपए लगते हैं। वहीं, पटना से जहानाबाद के बीच के एमएसटी को बनाने के लिए महज 185 रुपए ही लग रहे हैं। यानी 185 रुपए में एक महीने का पास के रूप में टिकट यात्रियों को उपलब्ध होने पर इसकी मांग बढ़ी है। एमएसटी की तुलना में अगर व्यक्ति रोज आए जाए तो तीन दिन में ही उतना किराया लग जाएगा। वहीं, अगर कोई रोज इन स्टेशन के बीच सफर करेगा तो उसको 1800 रुपए लगेंगे। इस लिहाज से एमएसटी करीब 90 फीसदी सस्ता पड़ रहा है।
India News Editor

Recent Posts

कृष्ण के शंख एक शंख ने हिला दिया था पूरा यमलोक, मच गई थी ऐसी भगदड़ कि तीनो लोक के देवता नही पाए रोक!

Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…

2 minutes ago

UP Weather: नए साल से पहले मौसम लेगा बड़ा करवट! बादल-बारिश पर अलर्ट जारी

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…

15 minutes ago

Delhi Weather Report: अगले दो दिनों के लिए IMD का अलर्ट जारी! नए साल से पहले बताई बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…

28 minutes ago

क्रिसमस के मौके पर फिर से जला बांग्लादेश, हिंदूओं को नहीं बल्कि इस समुदाय को कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना

शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…

44 minutes ago

फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!

Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…

58 minutes ago