India News (इंडिया न्यूज), Bettiah News: बिहार के बेतिया में स्थित नरकटियागंज के एक निजी क्लिनिक में कंधे के इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, मृत महिला की पहचान आर्यसमाज रोड निवासी अली अब्बास की पत्नी 70 वर्षीय अब्दा खातून के रूप में हुई है। परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
जेल में सोते हुए नरेश मीणा की फोटो वायरल, आज या कल कोर्ट में हो सकती है पेशी
जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को कंधा टूट जाने पर अब्दा खातून को नरकटियागंज में डॉ. अमानुल्लाह के क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। ऐसे में, परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही के कारण उनके कंधे में संक्रमण फैल गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। इसके अलावा, 9 नवंबर को मरीज को बेतिया के एक अन्य निजी क्लिनिक में रेफर किया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और गोरखपुर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि, महिला की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया है, जिससे अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए।
बता दें, मृतका के परिजनों का कहना है कि डॉ. अमानुल्लाह के गलत ऑपरेशन के कारण अब्दा खातून की जान गई। हालांकि, परिजनों ने इस मामले में किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। दूसरी तरफ, इस मामले में डॉ. अमानुल्लाह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मरीज का इलाज सही तरीके से किया गया था और उन्हें संक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि परिजनों को अस्पताल स्टाफ की बात से नाराजगी थी, जिसे शांत करा दिया गया है और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा पर गया के विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षाबल तैनात
India News (इंडिया न्यूज),MP News: दमोह जिले के दोनी गांव में पुरातत्व विभाग ने नौवीं…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार की मंत्री रेणु…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने और योजनाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: सनातन की शक्ति है महाकुम्भ का श्रृंगार कहे जाने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन का जीवंत दृश्य पूरी दुनिया…