India News (इंडिया न्यूज), Patna Fire Incident: बिहार की राजधानी में आग लगने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की समस्या अभी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। ताजा मामला पटना के राजा बाजार इलाके का है। जहां एक किराना दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पटना के राजा बाजार इलाके में लगी आग
वहीं इस घटना स्थल की सड़क संकरी होने के कारण बड़ी दमकल गाड़ियों को मोहल्ले तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ही डायल 112 शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंच गई। घटना मंगलवार सुबह की है। अचानक धुआं और आग देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
ये भी पढ़े- PM visit Arunachal: पीएम मोदी के अरुणाचल यात्रा पर चीन का विरोध, भारतीय विदेश मंत्रालय का पलटवार
लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
बता दें कि, इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ता छोटा होने के कारण बड़े वाहनों को घटना स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े- शादी की तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kriti Kharbanda, इस अंदाज में नजर आई दुल्हनिया