India News Bihar (इंडिया न्यूज), Patna ISKON: पटना में इस्कॉन मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, जिसमें राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मंदिर के अध्यक्ष पर गंभीर सवाल उठाए हैं। तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए इस मामले को उजागर किया और कंगना रनौत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत निंदनीय है और इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Jehanabad Accident: बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी गड्ढे में गिरी! 8 लोग घायल, जानें खबर

जानें डिटेल में

इससे पहले, बीते रविवार (6 अक्टूबर) को इस मामले में भारी हंगामा हुआ था, जिसके दौरान एक बैठक के दौरान मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। तेज प्रताप यादव ने इस विवाद में गहरी जांच की मांग की है और कहा कि यह घटना श्रद्धा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। बता दें कि, उनका आरोप है कि मंदिर के अध्यक्ष और कुछ अन्य लोग इसमें शामिल हैं। तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पहले भी ऐसे मामलों में आवाज उठाई है, लेकिन इस तरह के मामलों को दबाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा, उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी उन्होंने एक मासूम बच्चे के साथ गलत करने का मामला उजागर किया था और तब भी उन्होंने न्याय के लिए संघर्ष किया था।

सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग

तेज प्रताप ने इस मामले में इस्कॉन के अध्यक्ष पर नाबालिग बच्चों के शोषण का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कई लोगों का चेहरा सामने आ चुका है और वह उन सभी को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही, उन्होंने इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन और सरकार से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। तेज प्रताप यादव ने अंत तक न्याय के लिए लड़ने और अपनी आवाज उठाते रहने की बात भी कही है।

Kasganj News: कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित को किया पुलिसकर्मियों ने अपमानित, आहत होकर उठाया खौफनाक कदम