India News Bihar (इंडिया न्यूज), Patna Metro Tunnel News: पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन टनल में काम कर रहे मजदूरों में से तीन फंस गए। बता दें कि, इस दर्दनाक घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

Ratlam Mahalaxmi Temple: धनतेरस पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को बांटी गई समृद्धि की पोटली

जानें डिटेल में

यह हादसा अशोक राजपथ पर मेट्रो सुरंग के निर्माण कार्य के दौरान हुआ, जब टनल में काम चल रहा था। बताया गया है कि, हादसे के समय मौके पर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया, और तुरंत ही रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। दूसरी तरफ, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बाकी मजदूरों के बीच भी डर का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूर और घायल दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं और पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में पिछले कई महीनों से जुटे थे। ऐसे में, ये मजदूर प्रतिदिन 12 घंटे का कार्य करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और मेट्रो प्रोजेक्ट टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

मामले की जांच चल रही

फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आगे ऐसी और कोई दुखद घटना न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाएगा। देखा जाए तो, ऐसा मेट्रो प्रोजेक्ट में हुए इस हादसे ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Bihar Weather: बारिश की संभावना बढ़ी! ‘दाना’ का असर बरकरार, जानें मौसम का हाल