India News Bihar (इंडिया न्यूज) Patna Murder: पटना में दोस्ती के नाम पर हुई खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर की शाम एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी, जिससे पूरा क्षेत्र हड़कंप मच गया। घटना नवरात्रि के बीच हुई, जिसने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। बता दें कि, यह पूरी घटना दुकान के अंदर हुई, जहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- ‘मुख्यमंत्री को लगेगा पाप…’
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। आरोपी दोस्त ने दुकान के अंदर घुसकर कृष्ण कुमार को गोली मार दी। गोली लगने के बाद दुकानदार ने घायल युवक को घसीटते हुए बाहर सड़क पर छोड़ दिया, जिससे मानवता शर्मसार हो गई। ऐसे में, इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई जारी…
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, और लोग अपने घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गोली मारने की घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से जांच में मदद मिलेगी। दूसरी तरफ, कृष्ण कुमार के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की तहकीकात तेजी से की जा रही है।