India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Patna News: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि टीका लगाकर घूमने वालों ने ही देश को गुलाम बनाया। टीका पर दिए बयान पर गुरुवार को एक बार फिर जगदानंद सिंह ने कहा मैं अपने बयान पर कायम हूं, भाजपा के उठाए जा रहे सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि सवाल करना या न करना ये विषय नहीं है, जिस तरह से मोहन भागवत आरक्षण जैसे मुद्दे पर भाग खड़ा हुए थे कि जब जवाब हम देने लगेंगे तो सभी नेता भाग खड़ा होंगे। जब आप लोग सवाल खड़ा करते हो तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हमने कोई सवाल खड़ा नहीं किया, यदि आप चाहते हो कि सनातन धर्म पर सवाल खड़ा हो तो सबसे पहले उन्हें सनातन धर्म के बारे में बताना होगा।
जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि कि सनातन धर्म की वह लोग बात कर रहे हैं जिस सोमनाथ मंदिर पर जब हमला हुआ था तो यही लोग मंत्र के नाम पर आक्रमण कार्यों को जलाने की बात कहते रहे और सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। जगदानंद सिंह से ज़ब सवाल किया गया कि आपने कल कहा था कि देश को वहीं लोग गुलाम बनाए थे जो लोग टीका चंदन लगाते हैं जिस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं फिर से वही बात कहता हूं। धर्म हमारी आस्था की चीज है, यदि हमारे मन में धर्म के प्रति कोई आस्था नहीं है तो कितना भी टीका लगा ले, या दाढ़ी बढ़ा ले ये कोई धर्म नहीं है।
लोकसभा के विशेष सत्र पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विशेष सत्र को पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है की संविधान को बदलने कोशिश की जा रही हैं, इसलिए विशेष सत्र बुलाया गया है। यदि कोई भी सत्र बुलाया जाता है तो लोगों को यह बताया जाता है कि यह सत्र किस विषय को लेकर बुलाया जा रहा है, वहीं सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के लोग अलग-अलग व्याख्या करते हैं, सनातनी वह है जो ग़रीब की सेवा करता है हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने वाले सनातनी नहीं हो सकते है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…