India News Bihar (इंडिया न्यूज),Patna News:पटना के गांधी सेतु से सेल्फी ले रही एक लड़की बुधवार (28 अगस्त) को सीधे गंगा नदी में गिर गई। हालांकि, किस्मत से भद्र घाट पर तैनात कुछ एसएसबी जवान फरिश्ते की तरह पहुंचे और लड़की को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया।

मोदी सरकार का अहम फैसला, अब देश में बनेंगे इतने नए स्मार्ट शहर, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

ऐसे किया गया रेस्क्यू

मिली जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू की गई लड़की का नाम नीतू कुमारी है और वह नालंदा की रहने वाली है। वो पुलिस कांस्टेबल की प्रैक्टिकल के लिए पटना आई थी। वह महात्मा गांधी सेतु से सेल्फी ले रही थी। तभी उसका पैर फिसला और वह गंगा नदी में गिर गई। भद्र घाट पर एसएसबी के जवान तैनात थे। उन्होंने लड़की को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया।

वाराणसी में भी सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा

बता दें, इससे दो दिन पहले बिहार से बनारस गई एक लड़की की सेल्फी के चक्कर में जान चली गई थी। उसे बचाने के दौरान दो लड़के भी डूब गए थे। तीनों बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले थे। वाराणसी पुलिस के मुताबिक, रात में सैर के दौरान सेल्फी लेते समय लड़की का पैर फिसला और वह गंगा नदी में गिर गई। जब लड़की पानी में डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए दो युवक कूद पड़े और लापता हो गए। लड़की की पहचान 19 वर्षीय सोना के रूप में हुई है, जो फिजियोथेरेपी की छात्रा है। दोनों युवक पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे।

Bihar Teacher Transfer Posting: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा?