India News(इंडिया न्यूज),Patna News: बिहार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां सोमवार को पटना सिटी (Patna News) के मेहंदीगंज थाने क्षेत्र 19 साल की BA छात्रा का अपहरण हो जाता है जिसके बाद छात्रा के परिजन पुलिस में शिकायत दर्ज कराते है। लेकिन इस केस ने अलग मोड़ तब लिया जब मंगलवार को लड़की ने परिजनों को रोते हुए अपने अगवा होने, अज्ञात-अंधेरे कमरे में बंद होने, कई और लड़कियों के इसी तरह अगवा होने और किडनी निकाले जाने के डर की सूचना दी। जिसके पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस तक यह ऑडियो क्लिप पहुंचा। कॉल के आधार पर लोकेशन लेकर पुलिस पटना जंक्शन के आसपास होटलों को खंगाल रही है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हु्ए कहा कि, सोमवार को छात्रा ने खुद अपने मोबाइल से फोन कर अपनी मां को गुहार लगाते हुए बताया कि अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया है। छात्रा ने अपनी मां से खुद को बचा लेने का भी गुहार लगाया है। जिसके बाद घटना से परेशान छात्रा की मां ने मेहंदी गंज थाने में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में मेहंदीगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि, उन्हें वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्होंने पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की है , लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने शुरूआती समय में कुछ और ही कह रही थी।

पुलिस लोकेशन पर कर रही जांच

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, सोमवार को 11:38 पर उससे फोन पर बातें हुई। उसके बाद दोबारा 1:10 पर बात हुई। शाम में 4:38 पर फिर बात हुई। उसके बाद छात्रा का फोन स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने इस मामले के बारे में बताया कि, जिस मोबाइल से निकिता के द्वारा उनके परिजनों से बातचीत हुई है। उसका लोकेशन निकालने पर पटना जंक्शन के आसपास मोबाइल लोकेशन शो कर रहा था। इस आधार पर पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास और कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला था।

ये भी पढ़े