India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पटना में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 4540 लाभुक गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे लाभुकों का निबंधन रद्द किया जाएगा। इनमें भारत पेट्रोलियम के सबसे अधिक 3998 लाभुक हैं। इसके बाद इंडियन ऑयल के 471 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 71 लाभुक हैं। DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।

Holi 2025 से पहले नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले 48 घंटे में इन 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश! तेज हवाएं करेगी परेशान, Alert जारी

पटना DM के कड़े निर्देश

समीक्षा में पाया गया कि जिले में 4540 लाभुक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे हैं। DM ने क्षेत्रीय प्रबंधक IOL सह सेल्स मैनेजर को ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। DM ने कहा कि नोटिस के बाद भी लाभुक गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कराते हैं तो उनका निबंधन रद्द किया जाए। बिना नोटिस के उनका निबंधन रद्द नहीं किया जाएगा।

राजस्थान में गर्मी से हाल होगा बेहाल, अगले 48 घंटो में बदलेगा मौसम का मिजाज!

3985 प्रवासी श्रमिकों के आवेदन लंबित

बैठक में DM ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शेष 3985 प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड के लिए प्रस्तुत आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश दिया, जिले में 20375 प्रवासी श्रमिकों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 16390 का निपटारा कर दिया गया है, जिले में 9.61 लाख राशन कार्डों का E-KYC सत्यापन नहीं हो पाया है। संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान के दुकानदारों को ऐसे कार्डधारियों का E-KYC कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया, ताकि सत्यापन नहीं होने पर ऐसे राशन कार्ड रद्द नहीं किए जाएं।