India News (इंडिया न्यूज), Patna Suicide Case: बिहार की राजधानी पटना से एक संगीन मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया। मृतका का नाम दामिनी उर्फ डॉली है, जिसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतका के परिजनों में गहरा मातम छा गया है।
13 नवंबर से होगा शुरू मधुबनी के नए रेलखंड का परिचालन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
मृतका दामिनी का विवाह कुछ समय पहले ही हुआ था, जिसके बाद से ही वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चली गई थी। ऐसे में, परिजनों का आरोप है कि दामिनी को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वीडियो में महिला ने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ना और दहेज की मांग का आरोप लगाया है, जिसके चलते दामिनी ने आखिरकार यह कठोर कदम उठाया। रविवार को दामिनी ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान, दामिनी के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही वह काफी परेशान चल रही थी और कई बार उसने अपनी तकलीफों का जिक्र भी किया था। इसके अलावा, पटना पुलिस का कहना है कि दामिनी द्वारा बनाए गए वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। यह वीडियो सच्चाई तक पहुंचने में मददगार हो सकता है। पुलिस ने ससुराल पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया है और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अक्टूबर और नवंबर में 2 साल बाद 98% सब से काम बारिश हुई दर्ज, कई हिस्सों में खिली है धूप
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…