India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपना आधार मजबूत करने के जुगत में लगी हुई है। हर नेता अपनी सहुलियत के हिसाब से किसी न किसी दल को ज्वान कर रहा है। इस क्रम में इन दिनों आरजेडी भी लगातार अपने कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन कर रही है।
इस समारोह के दौरान आज यानी 15 मार्च को पटना विश्वविद्यालय की छात्र नेता रह चुकी प्रिया राज ने आरजेडी को ज्वाइन कर लिया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी उनके साथ सदस्यता ली। इस मौके पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा, सीनियर लीडर भोला यादव प्रधान महासचिव रणविजय साहू भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Karnataka: बंगलुरु के एक बाल गृह से हो रही बच्चियों की तस्करी, NCPCR के अक्ष्यध प्रियांक कानूनगो के आरोप
पहले जन अधिकार पार्टी की मेंबर
इससे पहले प्रिया राज पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी की मेंबर थीं। कुछ दिन पहले ही वो पार्टी से अलग हुईं। मनोज झा ने इस दौरान कहा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के युवाओं का लगातार विकास हुआ है। आप कहीं चले जले जाइए अब लोग कहते हैं नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव। उन्होंने का प्रिया राज के ज्वान होने से निश्चित तौर पर हमारी पार्टी का छात्र विंग मजबूत होगी।
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद प्रिया राज ने कहा बिहार के किसी समस्या का समाधान तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। तेजस्वी यादव सभी युवाओं के नेता हैं। हम सभी मिल करके उनके हाथ को मजबूती प्रदान करेंगे और चुनाव में उनके साथ खड़े रहेंगे। सभी के घर जाकर उनके काम को सबको बतायेंगे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका, सांसद दिब्येंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह बीजेपी में…