Hindi News / Bihar / Peethadheeshwar Dhirendra Krishna Shastri Of Bageshwar Dham Is Organizing This Katha Which Will Continue Till March 10

'अब सारे हिंदू एक हो जाओ…' बाबा बागेश्वर के बड़े बयान पर सनातनियों ने लगाए गोपालगंज में उनके नाम की जय जयकार

Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस कथा का आयोजन कर रहे हैं, जो 10 मार्च तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक कथा के दौरान आज दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, जिसे लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dhirendra Krishna Shastri News: बिहार के गोपालगंज जिले के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस कथा का आयोजन कर रहे हैं, जो 10 मार्च तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक कथा के दौरान आज दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, जिसे लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है।

भारतीय सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा IIFA 2025 में होंगी शामिल

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

Dhirendra Krishna Shastri News. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का बड़ा बयान

ऐसे में, हनुमंत कथा के दूसरे दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एक साथ रहेंगे तो कोई उन्हें तोड़ नहीं सकता, लेकिन अगर वे अकेले रहेंगे तो कमजोर हो जाएंगे। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कुत्ते पर पत्थर फेंका जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंका जाए तो इंसान को भागना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें रोका गया तो हम बिहार में अपना मठ बना लेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत राम और रघुवर का देश है, यह रानी लक्ष्मीबाई का देश है, बाबर का नहीं।

संविधान के प्रति सम्मान

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया कि वह संविधान के खिलाफ नहीं बोलते और उसे पूरी तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में 125 से अधिक बार संशोधन हो चुका है, तो अगर एक बार हिंदू राष्ट्र के लिए भी संशोधन हो जाए, तो इसमें कोई बुराई नहीं। फिलहाल हनुमंत कथा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। आज दिव्य दरबार का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।

पाकिस्तान की नई चाल, Trump की राह पर चले Shehbaz, इस तरह भारत से आगे निकलने का बनाया प्लान

 

Tags:

Bihar NewsDhirendra Krishna Shastri News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue