India News (इंडिया न्यूज), Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले में पिछले डेढ़ महीने में कई लोग रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और कुछ युवा शामिल हैं। सबसे हैरान कर देने वाली घटना 26 जनवरी को करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव से सात साल के हिमांशु कुमार के लापता होने की है।

Road Accident: महात्मा गांधी सेतु पर भीषण हादसा! मचा बड़ा हड़कंप, एक की मौत और 5 घायल

क्या है पूरा मामला

उसका शव 26 जनवरी के बाद उसके घर के पास एक भूसे के ढेर से बरामद हुआ, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, कि क्या समय रहते बच्चे को तलाशा जा सकता था? गायब होने वालों में 6 वर्षीय उमरा, 12 वर्षीय उज्जवल, 5 साल की रौशनी और 20 वर्षीय मनोज कुमार जैसे कई लोग शामिल हैं।

उमरा 31 दिसंबर को घर से गायब हुई थी, जबकि उज्जवल 2 जनवरी को परसथुआ इलाके से लापता हो गया था। इन लापता बच्चों और युवाओं के मामलों में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कुछ मामलों में तो रिपोर्ट भी समय पर दर्ज नहीं की जाती। इसके अलावा, 3 दिसंबर से लापता 18 वर्षीय फैसल अहमद, 2 जनवरी से लापता आकाश कुमार साव और 20 जनवरी से गायब मो. कलीम जैसे मामले भी हैं, जिनकी तलाश अभी तक जारी है।

मामले में पुलिस पर बढ़ रहा दबाव

पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है, खासकर जब बच्चों के लापता होने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेने और लापता लोगों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए हैं। इन घटनाओं ने रोहतास जिले में सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है, और पुलिस के लिए यह एक बड़ा चुनौती बन गया है।

Mahakumbh 2025: एक खबर से परिजनों में मचा कोहराम, महाकुंभ के भगदड़ में गोपालगंज के 4 महिलाओं की मौत