India News (इंडिया न्यूज), Bihar Good News: बिहार में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 2024 में लाई गई नई आईटी नीति का असर अब बिहार में दिखने लगा है। सरकार की नई आईटी नीति से न सिर्फ राज्य में चार हजार करोड़ रुपये के नए निवेश के नए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं बल्कि सरकार की इस पहल से राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मुहिम को एक नई रफ्तार भी मिली है। राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिक मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने सोमवार को बिस्कोमान भवन में राज्य की दस नई स्टार्ट-अप कंपनियों को नि:शुल्क ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराया है। इस मौके पर आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ये सभी ऑफिस स्पेस बिस्कोमान टावर की नौवीं और 13वीं मंजिल पर स्थित हैं।
bihar news
इस मौके पर राज्य के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने सभी दस नई आईटी कंपनियों के युवा संचालकों को उनके ऑफिस की चाबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि बिहार आईटी नीति-2024 के तहत पहले से ही निवेशकों को पूंजीगत निवेश और रोजगार सृजन के अवसर दिए जा रहे हैं। इस नीति के तहत निवेशकों को पूंजी निवेश सब्सिडी, ब्याज अनुदान सब्सिडी, लीज रेंटल सब्सिडी, विद्युत बिल सब्सिडी, रोजगार सृजन सब्सिडी जैसे कई लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
इसके लिए हमें स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना होगा। इस मौके पर उन्होंने हाईप्रोटेक इंडिया टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड, ग्रीन स्टार्क इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड, फ़्लो एपीआईज प्रा. लिमिटेड, सेवासिटी टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड, स्कास टेक्नोलॉजिज प्रा. लिमिरेड, आस्टोमवर्स इनोवेशन प्रा. लिमिटेड, मोमेंटम प्लस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी, पॉलीट्रॉपिक सिस्टम प्रा. लिमिटेड, मकासा इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड और एचपीएफ वेंचर इंडिया प्रा. लिमिटेड के युवा उद्यमियों को दफ्तर की चाबियां सौंपी।
#बिहार:: सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने आज विशेष पहल के तहत आई टी क्षेत्र के Start Ups को निःशुल्क आफिस स्पेस Start Up hub बिस्कोमान, पटना में उपलब्ध कराया । उन्हें चाबी प्रदान की। @DitBihar pic.twitter.com/FLJGjPnCGd
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 7, 2025
इस अवसर पर आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि नई आईटी नीति के तहत सरकार स्टार्ट-अप कंपनियों को छह महीने के लिए नि:शुल्क ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। इसके बाद इन कंपनियों के कार्यों की समीक्षा करके आवंटन अवधि को अगले छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कुल 13 स्टार्ट अप कंपनियों को बिस्कोमान टावर में स्पेस आवंटित किया जा चुका है। सरकार इन कंपनियों को ऑफिस स्पेस के साथ ही केबिन, बिजली, एयर कंडीशन, इंटरनेट कनेक्टविटी, स्वागत एरिया, डेडिकेटेड लिफ्ट, सुरक्षा, हाउस कीपिंग, वाहन पार्किंग और कैफेटेरिया मुफ़्त में उपलब्ध करा रही है। अंत में विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
रील बनाने का ऐसा भूत सवार, रेल पटरी चलती ट्रेन के आगे लेट गया युवक, फिर जो हुआ …Video दिल दहला देगा!