India News UP(इंडिया न्यूज),Pitru Paksha Mela: बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले के आखिरी दिन बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। सीता कुंड में डूबने से स्काउट एंड गाइड के दो छात्रों की मौत हो गई। इनमें 1 लड़का और 1 लड़की है। मृतकों की पहचान 16 साल के आलोक कुमार और 17 साल की रिया कुमारी के रूप में हुई है। ये लोग 1 बच्चे को बचाने के लिए ही कूदे थे। दोनों की लाश को निकाल लिया गया है। इस हादसे के बाद जिले में हलचल मच गई है।

कैसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक बता दें कि, वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि सीता कुंड में 1 बच्चे को डूबता देख पहले स्काउट एंड गाइड के 3 बच्चे बचाने के लिए कूदे थे। जब वो लोग भी डूबने लगे तो स्काउट एंड गाइड के ही 2 और स्डूडेंट इन्हें बचाने के लिए कूद पड़े। इस तरह एक-एक कर पूरे 5 छात्र पानी में कूद गए थे। जिनमें से 3 बच गए हैं। बचने वालों में मनीषा कुमारी, नैंसी कुमारीऔर विकास कुमार का नाम शामिल हैं। इन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

Dholpur News: शहर में नवरात्र की तैयारियां हुईं पूरी, मूर्तिकारों ने बनाई मां की सुंदर सुंदर मूर्तियां

डुबते लड़के को बचाया

बता दें कि, कहा जा रहा है कि जिस लड़के को बचाने के लिए स्काउट और गाइड के छात्र कूदे थे, उसे बचा लिया गया है। इस तरह अपनी जान देकर दूसरे की जान बचाई गई है। इस दौरान तीर्थयात्रियों के साथ-साथ जिले के स्थानीय लोग भी अपने पूर्वजों के लिए मोक्ष प्राप्ति की कामना के साथ तर्पण करने पहुंचे हैं। भीड़ को देखते हुए यहां स्काउट एंड गाइड के छात्रों को भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सेवा के लिए तैनात किया गया था। इसी क्रम में यह हादसा हुआ।

मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR, मां पहुंची कोर्ट