India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Bihar Tour: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 मार्च को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनकी जनसभा होगी। इसके अलावा वह कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए नजर आएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि इसी उद्देश्य से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं प्रदेश महासचिव जगन्नाथ ठाकुर के नेतृत्व में हुई।
PM के आगमन की तैयारी पूरी
केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि साठ के दशक में प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के बाद मोदी युग में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजना से बेगूसराय ने विकास का ऐतिहासिक आकार बनाया है। विकास यात्रा के सूत्रधार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगूसराय आ रहे हैं। विधायक कुन्दन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री के तौर पर वह तीसरी बार बेगूसराय आ रहे हैं।
Also Read: दिल्ली -NCR में झमाझम बारिश, कई राज्यों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
हाइलाइट्स:-
- पटना-पीएम मोदी का औरंगाबाद के रतनुआ में कार्यक्रम
- 21 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
- राज्यपाल राजेन्द्र और सीएम नीतीश रहेंगे मौजूद
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजकुमार सिंह भी रहेंगे मौजूद
- मंत्री अश्विनी वैष्णव,गजेन्द्र सिंह शेखावत,नित्यानंद राय,
- मंत्री वीके सिंह,अश्विनी चौबे भी समारोह में होंगे शामिल
- डिप्टी सीएम सम्राट,विजय सिन्हा और मंत्री प्रेम भी होंगे शामिल
Also Read: बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में सीसीटीवी में बैग के साथ कैद हुआ संदिग्ध, पूछताछ जारी
15,000 करोड़ रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और बिहार में करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जो तीन राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, शुक्रवार दोपहर पश्चिम बंगाल के आरामबाग पहुंचे जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और हुगली में एक रैली को संबोधित किया। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे, जहां वह 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
Also Read: महादेव के इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, होगी इच्छा पूरी