India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, जहां वे दरभंगा में प्रस्तावित AIIMS के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे। बता दें, इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा बिहार के विकास की प्राथमिकता पर जोर दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा था कि बिहार को विकास की मुख्यधारा में लाना है, जिसके लिए राज्य का समग्र विकास जरूरी है।

Mathura Refinery Blast: मथुरा के रिफाइनरी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे

करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्धघाटन

बता दें कि, दरभंगा AIIMS का उद्घाटन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो राज्य के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लाने में मददगार होगा। इसके अलावा, दरभंगा AIIMS के उद्घाटन को लेकर हाल ही में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा केवल चुनाव प्रचार का बहाना है, जिसमें AIIMS के उद्घाटन का उपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि यह उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास है।

उपचुनाव से पहले कई बहसबाजी छिड़ी

बिहार में उपचुनाव का दिन होने के कारण राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर है। पार्टियों के बीच लंबे समय से विकास और चुनावी मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा विकास की दृष्टि से है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में AIIMS जैसी संस्थाओं का निर्माण राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Viral Video:सैलून में बैठकर शख्स करवा रहा था मसाज, तभी नाई ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देखकर कांप जाएंगी आपकी रूह