बिहार

PM Modi Bihar Visit: अपना वादा पूरा करने बिहार आ रहे PM मोदी, 12000 करोड़ की देंगे सौगात

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर (बुधवार) को बिहार में कई बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही पीएम मोदी नए-पुराने राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और 10 हजार करोड़ से अधिक की पानी-बिजली से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा करेंगे। इसमें नवनिर्मित अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया सड़कों का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी अररिया-रानीगंज सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। 94 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1546 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क भारत-नेपाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है।

इंदौर-बुधनी रेल परियोजना में 25 फीसद भी काम नहीं, किसानों ने किया जमकर विरोध

49 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण

जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण दो पैकेज में किया जाएगा। पहले पैकेज में किशनगंज के गलगलिया और बहादुरगंज के बीच सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो 49 किलोमीटर लंबी है। इसके निर्माण की सिविल लागत 599 करोड़ होगी जबकि इस परियोजना की कुल लागत 766 करोड़ होगी। वहीं, दूसरे पैकेज में किशनगंज जिले के बहादुरगंज और अररिया के बीच सड़क का निर्माण किया जाएगा। 45 किलोमीटर लंबी इस सड़क की सिविल लागत 598 करोड़ है जबकि कुल लागत 780 करोड़ 32 लाख है।

नेपाल और बंगाल की यात्रा होगी आसान

बता दें कि अररिया और गलगलिया के बीच फोर लेन सड़क बनने से बिहार-नेपाल के समानांतर एक और सड़क हो जाएगी जो आपातकालीन स्थिति में एनएच 57 के विकल्प के तौर पर काम करेगी। अररिया के अलावा सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से नेपाल और बंगाल की यात्रा आसान हो जाएगी। अभी इस इलाके में टू लेन सड़क है। इससे लोगों को पूर्णिया होकर जाना पड़ता है। अब लोग अररिया से सीधे सिलीगुड़ी जा सकेंगे।

दरभंगा से कई योजनाओं का होगा शिलान्यास

दरअसल पीएम मोदी बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा पहुंचेंगे. जहां वे एम्स का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा के शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर राज्य का दूसरा एम्स बनेगा. दरभंगा में एम्स की मंजूरी 2019-20 में मिली थी। 750 बेड वाले इस अस्पताल के लिए 2020 में 1,700 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। संस्थान को नए स्वरूप में बनाने की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को दी गई है। दरभंगा एम्स के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

दरभंगा के तीसरे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

दरभंगा एम्स से नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों समेत मिथिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री दरभंगा शहर के तीसरे रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे और शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौंपेंगे। पहले दरभंगा शहर में दो रेलवे स्टेशन थे। इस बाईपास लाइन के खुल जाने से ट्रेनें दरभंगा जंक्शन आए बिना सीतामढ़ी से सकरी तक जा सकेंगी। इससे समय के साथ दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव भी कम होगा और दिल्ली से बंगाल जाने के लिए आसान रास्ता उपलब्ध हो जाएगा।

क्यों भगवान विष्णु को मिला था इतना भयंकर श्राप? क्यों करनी पड़ा तुलसी संग विवाह? जानें इसकी कथा

Ashish kumar Rai

Recent Posts

100 गाड़िया जलकर राख…60 लोग गिरफ्तार,टोंक में कैसे भड़की हिंसा?मामला जान कांप जाएगी रुह

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…

9 mins ago

हर साल करोड़ो लोग जाते हैं इस जगह…पर नही जाते एक भी हिंदू, असली वजह जान उड़ जाएंगे होश!

Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…

11 mins ago

कल शनिदेव बदल रहे हें अपनी चाल, शनि के मार्गी में आते हीं इन राशियों को मिलेगी अपार तरक्की!

Shani Margi: कल शनिदेव बदल रहे हें अपनी चाल, शनि के मार्गी में आते हीं…

1 hour ago

खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: आपने अक्सर लोगों के खाना ना खाने के चलते…

8 hours ago