India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर दौरे पर पहुंचे थे। भागलपुर से उन्होंने किसानों के खातों में किसान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसी के साथ PM ने बिहार और भागलपुर की जनता को कई सौगात दी। इसी के साथ PM मोदी कांग्रेस और RJD पर भी निशाना साधा। बिना किसी का नाम लिए PM मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा।

चारा घोटाले पर PM मोदी ने साधा निशाना

PM मोदी ने लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे केंद्र की NDA सरकार हो या यहां बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ते खाद चाहिए, किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं को बीमारियों से बचाना चाहिए और आपदाओं के दौरान नुकसान से बचाना चाहिए। पहले किसान इन सभी पहलुओं के कारण संकट से घिरे रहते थे, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी इन स्थितियों को नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है।

‘आस्था के साथ किया खिलवाड़…’, महाकुम्भ के दुष्प्रचार पर CM ने विपक्ष को जमकर लताड़ा

PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि साथियों, अगर NDA नहीं होती तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि कभी नहीं मिलती। इस योजना को शुरू हुए लगभग 6 साल हो गए हैं। अब तक लगभग 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं। कोई बिचौलिया बीच में 1 रुपया भी नहीं काट सकता। दिल्ली से निकलने वाला 100 पैसा भी सीधा आप जैसे छोटे किसान के पास जाता है। ये मोदी है, ये नीतीश है जो किसानों का हक किसी को छीनने नहीं देगा।

PM मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि जब कांग्रेस जंगलराज की सरकार में थी तो उन्होंने खेती के लिए जो बजट रखा था, हमने उससे कई गुना ज्यादा पैसा सीधे आप किसानों के बैंक खातों में पहुंचाया है। ये काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता। ये काम किसानों के कल्याण को समर्पित सरकार ही कर सकती है। साथियों, कांग्रेस हो या जंगलराज, किसानों का दर्द इनके लिए मायने नहीं रखता।

समाजवादी से सनातनी हो गए हैं नेता प्रतिपक्ष… विधानसभा में माता प्रसाद पर ऐसा क्यों बोले CM योगी, जानें

कांग्रेस और जंगलराज का किया जिक्र

पीएम मोदी ने उद्योग को लेकर कांग्रेस और RJD पर हमला करते हुए कहा कि भारत सरकार बिहार के औद्योगिक विकास पर समान रूप से जोर दे रही है। बिहार सरकार भागलपुर में जो विशाल पावर प्लांट लगा रही है, उससे भरपूर कोयला मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने कोल लिमिटेड को मंजूरी दे दी है। मुझे पूरा भरोसा है।  यहां उत्पादित बिजली बिहार के विकास को नई ऊर्जा देगी, इससे बिहार के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथियों, पूर्वोदय से ही विकसित भारत निकलेगा और हमारा बिहार पूर्वी भारत का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है। कांग्रेस और आरजेडी के लंबे कुशासन ने भारत के साथ-साथ बिहार को भी बर्बाद कर दिया है।

महाकुंभ को लेकर लालू पर किया हमला

आपको बता दें कि PM मोदी ने नाम लिए बिना ही लालू प्रसाद यादव और RJD पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि भारत सरकार भारत के भविष्य के लिए काम कर रही है, लेकिन ये जंगलराज के लोग हैं, इन्हें हमारी विरासत और हमारी आस्था से नफरत है। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। भारत की आस्था, एकता और सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व है। पूरे यूरोप की जनसंख्या से ज्यादा लोगों ने एकता के इस महाकुंभ में एक साथ डुबकी लगाई है।

जंगलराज के ये लोग महाकुंभ को गाली दे रहे

उन्होंने आगे कहा कि एकता के इस महाकुंभ में बिहार के गांव-गांव से श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन जंगलराज के ये लोग एकता के इस महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। महाकुंभ को बुरा कह रहे हैं। रामनवमी से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और फिर अंत में उन्होंने चुनावी नारा देते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि महाकुंभ को गाली देने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा। बिहार को समृद्धि के नए रास्ते पर ले जाने के लिए हम दिन-रात काम करते रहेंगे।