India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित कर दिए गए, जिसके तहत सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में भी एनडीए की जीत हुई है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत के साथ मिली शानदार जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अपना पूरा भरोसा जताया है।

सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 7 चीजें, अगले दिन खुद को देखकर हो जाएंगे हैरान

NDA नेताओं से मिले सीएम नीतीश

वहीं, बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय समेत एनडीए के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और एनडीए प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।

बिहार की चारों सीटों पर एनडीए ने जमाया कब्ज़ा

आपको बता दें कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन का सफाया हो गया। रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में एनडीए के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। बेलागंज विधानसभा सीट से जेडीयू की मनोरमा देवी जीतीं, तो तरारी से कद्दावर नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत जीते। गया जिले के इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी और रामगढ़ से बीजेपी के अशोक सिंह जीते।

‘मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर…’ भाई जगमोहन की हार पर बिफरे किरोड़ी ; भितरघात का लगाया आरोप