Poisonous Liquor Case in Bihar
इंडिया न्यूज, पटना :
Poisonous Liquor Case in Bihar राज्य में पूर्ण शराब बंदी है लेकिन कुछ लोग मोटा पैसा कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगी को खतरे में डालते हुए अवैध रूप से शराब बनाने में जुटे हुए हैं। यह शराब कितनी जहरीली है इस बात का अंदाजा इसी बात से लग सकता हैं कि कुछ दिनों से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 40 से अधिक हो चुकी है। प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आने पर विपक्ष ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। अब इस मामले में राज्य सरकार भी सख्ती से काम कर रही है। मुख्यमंत्री खुद एक्टिव मोड में आ चुके हैं।
Poisonous Liquor Case in Bihar 16 नवंबर को बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को इस संबंध में विचार-विमर्श के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच राज्य के कई जिलों में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं।
Poisonous Liquor Case in Bihar रविवार को पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मढ़ौरा पुलिस ने रविवार को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए पांच चिन्हित गावों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 280 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया है जबकि सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है।
Also Read : Chhath Puja 2021 पटना के ये 12 घाट जोखिम भरे, व्रतियों को नहीं जाने की हिदायत
Connect Us : Facebook Twitter