इंडिया न्यूज, वैशाली
Police Brought The Dead Handcuffed To The Hospital : वैशाली जिले में एक मृत कैदी को हथकड़ी के साथ अस्पताल लाने का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में कैदी का इलाज के दौरान मौत हुई है।

Police Brought The Dead Handcuffed To The Hospital

वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि कैदी को मृत हाल में ही अस्पताल लाया गया था। उसे किसी प्रकार का इलाज नहीं किया गया है। चिकित्सकों द्वारा जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों ने जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए जमकर हंगामा किया।

सात साल पुराने मामले में किया गया था गिरफ्तार

Police Brought The Dead Handcuffed To The Hospital

मृत कैदी का नाम राजकिशोर साह बताया गया है। उक्त कैदी लालगंज थाना क्षेत्र के चकसाले गांव का निवासी था। कैदी को पुलिस ने सात साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले जेल भेजा था। कैदी की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं वैशाली सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि कैदी को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था और बंदी का किसी तरह का इलाज नहीं किया गया।

 

कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

Police Brought The Dead Handcuffed To The Hospital

मृत कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि जेल में कैदियों का समुचित इलाज नहीं होता है, अपनी नाकामी छुपाने के लिए जेल प्रशासन सदर अस्पताल का सहारा लेता है। मृत बन्दी राजकिशोर साह को अगर न्याय नहीं मिला तो मजबूरन लोग उग्र आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि 2015 में लालगंज बाजार में दंगा हुआ था। उक्त मामले में लालगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 16 फरवरी को जेल भेजा था। कैदी की मौत हो जाने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक लालगंज में एक छोटी सी दुकान चलाता था और उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Also Read : kisan Andolan kisan Andolan टिकैत का केंद्र को अल्टीमेटम

Also Read : kisan Andolan … तो अबकी बार प्रधानमंत्री के घर के बाहर दिवाली मनाएंगे : गुरनाम सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook