India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी सस्पेंस लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। अब सीएम नीतीश कुमार और राजद के बीच दरार खुलकर सामने आ रही है। इस बीच, राजद सूत्रों ने दावा किया है कि महागठबंधन में विधायकों की संख्या 118 हो गई है, बहुमत के लिए 122 की जरूरत है, वे बहुमत से सिर्फ 4 दूर हैं।

RJD के पास फिलहाल 118 विधायक- सूत्र

सीएम नीतीश कुमार को हटाने के बाद महागठबंधन में विधायकों की संख्या 114 थी। लेकिन, अब राजद के सूत्र विधायकों की संख्या 118 होने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए AIMIM, 1 निर्दलीय और जेडीयू के असंतुष्ट विधायकों से संपर्क किया गया है।

इस तरह है राजद की रणनीति

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए महागठबंधन का टूटना तय माना जा रहा है। इसकी घोषणा होना अभी बाकी है। वहीं, न तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और न ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समर्थन वापस लेने की बात कह रहे हैं और न ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। क्योंकि इस बार लालू यादव नीतीश कुमार को ये कहने का मौका नहीं देना चाहते कि हम तो खेले गए। बल्कि राजद इस बात का इंतजार कर रही है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायें, जब वह सदन में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे तो उन्हें सदन में ही फेल कर दिया जायेगा। ऐसा लग रहा है मानो राजद फिलहाल इसी रणनीति पर काम कर रही है।

नीतीश बीजेपी के साथ इस तरह बनाएंगे सरकार!

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पास फिलहाल 45 विधायक हैं। जबकि बीजेपी के पास 76 और हम के पास 4 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में अगर नीतीश कुमार बीजेपी और हम से मिलते हैं तो उनके पास 125 विधायक होंगे, जो सरकार बनाने के लिए काफी हैं।

यह भी पढ़ेंः-