India News (इंडिया न्यूज)Politics On Waqf Issue: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन चुका है, लेकिन इस पर बहस और राजनीति अभी भी जारी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। वक्फ की लड़ाई सदन, सड़क और कोर्ट तक जाएगी। तेजस्वी यादव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को कड़ा बयान दिया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “तेजस्वी यादव उसी पिता के बेटे हैं, जिन्होंने कहा था कि बिहार का बंटवारा मेरी लाश पर होगा, लेकिन सत्ता के लालच और तुष्टिकरण में उन्होंने सबसे पहले केंद्र सरकार के फैसले को अपना लिया। इनकी कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है। ऐसी मानसिकता वाले लोग सत्ता के लालच में किसी भी तरह का समझौता कर सकते हैं।”
आपको बता दें कि वक्फ बिल पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि ये लोग राजनीति करते हैं। ऐसे लोग देश की जनता, एकता और विचारधारा के लिए राजनीति नहीं करते। अब कोई कितना भी जस्टिफाई करे कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग मुसलमानों का भला चाहते हैं और ये बिल मुसलमानों के हक में है, कोई इस पर यकीन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछड़े और अति पिछड़े दलित आदिवासियों के लिए आरक्षण की लड़ाई को बढ़ाकर 65% किया गया, जिसे बीजेपी ने रोका और आज मामला कोर्ट में है। उसी तरह अब राष्ट्रीय जनता दल वक्फ बोर्ड को लेकर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सुप्रीम कोर्ट गया है।