India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra in Araria: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत अररिया पहुंचे, हालांकि कुहासा और शीतलहर के कारण हेलीकॉप्टर से यात्रा संभव नहीं हो पाई, जिससे उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी। अररिया जिले में पिछले तीन दिनों से पड़ रहे कुहासे ने यात्रा में बाधा डाली। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से आगमन के लिए रानीगंज, अररिया कॉलेज और कुर्साकांटा में हेलीपैड का निर्माण भी किया गया था, लेकिन खराब मौसम के चलते यह विकल्प छोड़कर सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी।
महाकुंभ की व्यवस्था देख साध्वी ऋतम्भरा और देवकीनंदन ठाकुर ने CM योगी को सराहा, जानें क्या कहा?
इस यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री ने रानीगंज के हांसा पंचायत में स्थित बलुआ तालाब का निरीक्षण किया और तालाब के चारों किनारों पर वृक्षारोपण की योजना पर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में खेल मैदान, नेचर क्लास रूम, और रोबोटिक्स लैब का निरीक्षण किया और वहां एचडब्लूसी का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने अररिया में 449 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 304 करोड़ 66 लाख रुपये रही। इसके अलावा, रानीगंज के छतियौना पंचायत में मुख्यमंत्री ने नल जल और नाली-गली योजना का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से संवाद किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, क्योंकि सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान लोगों का भारी हुजूम मुख्यमंत्री के दर्शन के लिए उमड़ा था।