India News (इंडिया न्यूज)Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार चुनाव में लालू, नीतीश और मोदी को नहीं, किसी पार्टी को नहीं, बल्कि इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। जनता का राज स्थापित करने के लिए वोट करें।
प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों की चिंता नहीं करते, लेकिन नेता अपने बच्चों की चिंता करते हैं। उनका बेटा 9वीं पास हो या न हो, लेकिन वे उसे ‘राजा’ बनाना चाहते हैं, इसलिए आप सभी को भी अपने बच्चों की चिंता करनी चाहिए। उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। जनता का राज, जन सुराज स्थापित करें।
प्रशांत किशोर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बिहार की जनता का है, इसलिए कारखाना भी बिहार में लगना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अगर जन सुराज स्थापित हुआ तो तीन संकल्प जरूर पूरे होंगे। उन्होंने कहा, अगर जन सुराज स्थापित हुआ तो इस बार छठ के लिए घर आने वाले लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने के लिए सरकार पैसे देगी।