India News (इंडिया न्यूज) Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बेलागंज के मंच से लालू परिवार पर निशाना साधा. एक सभा के दौरान लालू यादव पर मुस्लिम उम्मीदवार को हराने के आरोप लगाए. तेजस्वी यादव को लेकर भी कहा उपचुनाव में फ्लॉप नेता.

विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव

बिहार के चार विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आज प्रचार थम जाएगा. आचार संहिता लगने से पहले सभी पार्टीयों ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीमार हालात के बावजूद खुद रैलियों में कूदे हुए थे. चुनाव से कुछ समय पहले ही राजनीति में पदार्पण करने वाले पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी उपचुनाव को लेकर सजग नजर आए और गया के बेलागंज सीट से एक मुस्लिम प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने आरजेडी के वरिष्ट नेता लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी एक बाहुबली नेता के प्रचार के लिए मैदान में आ गए ,

 बिहार की चार विधान सभा सीटों पर उपचुनाव

लेकिन वह जिस मुस्लिम समाज के वह हमदर्द बनते हैं, उसी समाज के एक उम्मीदवार के खिलाफ फिर क्यों प्रचार कर रहें. क्या उन्हें बेलागंज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद की जीत स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा की एक ओर लालू जी my समीकरण की बात करते है , दूसरी तरफ़ आज उन्हीं लोगों को हराने में जुटे हैं. किशोर ने यादव के बेटे तेजस्वी को भी घेरते हुए कहा की तेजस्वी यादव को मुस्लिम और यादव समाज ने उपचुनाव के दौरान पूरी तरह से नकार दिया है, जिसके चलते लालू यादव को अब खुद प्रचार के लिए आना पड़ा है। आपको बता दें की इस महीने की 13 तारीख को बिहार की चार विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें महा गठबंधन बनाम राजग के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है, इन विधान सभा उप चुनाव का परिणाम भी इसी महीने की 23 तारीख को महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव के साथ ही घोषित किया जाएगा.

इस साल तक भारत बन जाएगा दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, 26 सालों में कितनी बढ़ जाएगी हिंदुओं की जनसंख्या? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा