India News Bihar (इंडिया न्यूज),Prashant kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज पटना में आरजेडी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से मुसलमानों का रहनुमा होने का दावा करने वालों में अगर हिम्मत है तो जितनी मुसलमानों की आबादी है उतनी सीटें उन्हें देकर दिखाएं। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देगा और जहां भी आरजेडी मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी, वहां मैं हिंदू उम्मीदवार उतारूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई आरजेडी से नहीं, बल्कि सीधे एनडीए से है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल 2025 में जन सुराज का मुख्यमंत्री होगा। आरजेडी न तीन में है और न तेरह में।

Shimla News: अब शिमला में ऑनलाइन दिखेगी बसों की टाइमिंग, परिवहन विभाग ने की तैयारी

आरजेडी को दी खुली चुनौती

प्रशांत किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग जो पिछले 30 सालों से मुसलमानों का रहनुमा होने का दावा करते हैं, मैं आज इस सभा और इस मंच के माध्यम से उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि अगर वे कह रहे हैं कि जन सुराज के लोग आएंगे, अगर कोई मुसलमान उन्हें वोट देगा तो वोट बंट जाएंगे, तो मैं उनसे कह रहा हूं कि जहां भी आपके मुस्लिम उम्मीदवार जीत रहे हैं, वहां आप मुस्लिम उम्मीदवार उतारिए. आप जहां भी मुस्लिम उम्मीदवार उतारेंगे, मैं वहां मुस्लिम नहीं, हिंदू उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ूंगा। प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से जिन मुसलमानों का वोट आप लेते आ रहे हैं, उनके अधिकारों को छीनना बंद करें और हिम्मत है तो उन्हें उनकी आबादी के हिसाब से टिकट दें। आपने वोट लिया है, हमने उन्हें चुनौती दी है।

2025 में जन सुराज से मुख्यमंत्री चुना जाएगा

प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि अगले साल 2025 में जन सुराज से मुख्यमंत्री चुना जाएगा। जन सुराज की सरकार बनेगी। इस संबंध में प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी लड़ाई आरजेडी से कतई नहीं है। जन सुराज की लड़ाई सीधे एनडीए से है। लोकसभा चुनाव का परिणाम देखें तो एनडीए 176 सीटों पर आगे है, आरजेडी न तीन पर है और न ही तेरह पर। आरजेडी की परवाह किसे है। लड़ाई जन सुराज और एनडीए के बीच है। आरजेडी चाहे धरना दे या भूख हड़ताल पर बैठे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

लिटन दास ने रावलपिंडी में पाकिस्तानियों का निकाला धुआं-धुआं, जानिए क्यों ट्रोल हुए बाबर आजम?