India News Bihar (इंडिया न्यूज), Prashant Kishore Vs Lalu Yadav: प्रशांत किशोर लगातार बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों से बिहार की दुर्दशा के बारे में बात कर रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों पर हमला बोल रहे हैं। जन सुराज ने रविवार को पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधा। पोस्टर के जरिए यादव समुदाय को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लालू यादव ने अपने परिवार के अलावा यादव जाति से आने वाले किसी नेता को आगे नहीं बढ़ाया है। कई जगहों पर अपर्णा यादव के नाम से यह पोस्टर लगाया गया है।

निशाने पर लालू परिवार

बिहार की राजनीति में लालू परिवार पर खूब हमला हुआ है। अब जन सुराज इसके निशाने पर है। पोस्टर लगाकर अपर्णा यादव ने यादव समुदाय को साफ संदेश देने की कोशिश की है कि यादव समुदाय से आने वाले लोग आरजेडी को आगे बढ़ाने के लिए चाहे जितना संघर्ष और मेहनत क्यों न कर लें, लेकिन जब उन्हें आगे बढ़ाने की बात आएगी तो लालू यादव अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाएंगे।

Unified Pension Scheme: सम्राट चौधरी ने यूपीएस पर बांधे पीएम मोदी के तारीफों के पुल, जानें क्या कहा

पोस्टर वार में उतरा जन सुराज

इस पोस्टर के कई मायने हैं। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने जन सुराज से जुड़ी महिला नेता अपर्णा यादव को आगे बढ़ाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि यादव जाति के लोग भी बड़ी संख्या में जन सुराज से जुड़ रहे हैं। जन सुराज में यादवों को सम्मान मिल रहा है। यादवों की पार्टी अब सिर्फ आरजेडी नहीं रही बल्कि जन सुराज भी बन गई है।

बिहार चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर लगातार बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों से बिहार की दुर्दशा के बारे में बात कर रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों पर हमला बोल रहे हैं। प्रशांत किशोर दावा कर रहे हैं कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वे बिहार को देश के सबसे बेहतरीन राज्यों में से एक बना देंगे। प्रशांत किशोर इसी साल 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी आगामी पार्टी जन सुराज बिहार की 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Giriraj Singh: “बंगाल-झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमानों को बसाया जा रहा है”, गिरिराज सिंह के बयान से मचा बवाल