बिहार:- बिहार में प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच उन्हें बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। राजनीति के चाणक्य पीके अभी बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनसे बात कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने लोगों से अपनी नई पार्टी बनाने को लेकर राय मांगी है। और इसी वज़ह से पश्चिमी चंपारण के बेतिया में जन सुराज का जिला अधिवेशन हुआ। इस अधिवेशन में लोगों ने जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने के पक्ष में अपना वोट दिया।
पीके को करीब 97 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पार्टी बनाने के लिए किया सपोर्ट
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर को जनता का बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. पीके को करीब 97 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पार्टी बनाने के लिए सपोर्ट किया है।बेतिया में आयोजित जिला अधिवेशन में कुल 2887 वोटरों में से 2808 लोगों ने जन सुराज के राजनीतिक दल बनाने के पक्ष में वोटिंग की। बेतिया में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि जन सुराज, प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं है, ये आप सभी की पार्टी है।साथ ही जनता से ये बात भी कही हम किसी से डरने वाले नहीं हैं ना ही आप को किसी से भी डरने की ज़रुरत है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों को मोदियाबिन्द हो गया। उन्होंने कहा कि पीएम को अपने देश की टूटी सड़कें न दिखकर पाकिस्तान और चीन दिखता है. आगे आने वाले समय में ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर की नई पार्टी आने से जनता के बीच उन्हें कितना प्यार मिलता है और विपक्ष को कितना नुक्सान उठाना पड़ेगा