India News (इंडिया न्यूज),Patna BPSC Exam: 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा ली जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। 4 जनवरी को परीक्षा पटना के बापू परीक्षा परिसर में ही होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को बैठक की। बैठक में 70वीं बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में कराने के दिशा-निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन की ओर से 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह पर्यवेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और सात उड़नदस्ता टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कहा गया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षा के दौरान कोई भी सूचना BPSC कार्यालय में कार्यरत कंट्रोल रूम (0612-2215354) (सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक) और 24×7 कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) पर दी जा सकती है।
आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार में रेल चक्का जाम का ऐलान किया गया है। इस बिहार बंद में सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रशांत किशोर भी आज (2 जनवरी) से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। ये सभी नेता चाहते हैं कि छात्रों के हित के बारे में सोचा जाए। उनकी बातों पर गौर किया जाए। परीक्षा रद्द की जाए। अब जिस तरह से परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं, उससे यह तय है कि परीक्षा 4 जनवरी को होगी। आयोग हर हाल में परीक्षा आयोजित करेगा। अब देखना है कि छात्रों का अगला कदम क्या होता है।
एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के रास्ते सुरक्षित महाकुम्भ की तैयारी
Today Rashifal of 05 January 2025: साल के पहले रविवार को बन रहा है रवि…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…