India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंत में होने है लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए है। एक ओर सभी दल संगठन को मजबूत करने में जुटे है तो कुछ राजनीतिक दल यात्रा कर रहे है तो कुछ करने वाले है। राजद की ओर से तेजस्वी यादव राज्य भर में यात्रा कर रहे है। ऐसे में आपको बता दें कि सभी नेता ने  चुनाव को लेकर कमर कस ली है।

छोटे छोटे दलों में भी बैठकों का दौर शुरू

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर पहले से यात्रा कर रहे है। वहीं जेडीयू की तरफ से मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा करने वाले है। बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है तो छोटे छोटे दलों में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी यात्रा पर जाने का ऐलान कर दिया है। अब बात राजद की करें तो तेजस्वी बिहार में यात्रा कर रहे है। तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट तो कर ही रहे हैं साथ ही नए लोगों को भी अपनी पार्टी में जोड़ने के लिए वादे कर रहे है।

सियासी गलियारों में चर्चा तेज होने लगी

पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने युवाओं से नौकरी का वाद किया था इसबार बिजली के जैसे जनहित से जुड़े मामले को लेकर उन्होंने घोषणा की है। नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक तोड़ पर बयान दे चुके है कि बिहार में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते है. इसलिए वो अधिकारियों को विकास के कार्यों को तेजी लाने का भी निर्देश देते रहते है. जिस तरह से बिहार में तमाम राजनीतिक दल एक्टिव हो गए इससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज होने लगी है कि विधानसभा के चुनाव पहले ना हो जाए।

MP News: मध्य प्रदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू होगा ये कार्यक्रम, सीएम ने की जनता से की अपील